अररिया, दिसम्बर 18 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज मुख्य बाजार में एक बार फिर से गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर पंचायत नरपतगंज के कर्मियों समेत पुलिस बल एवं बड़ी संख्या में नगर पंचायत के कर्मी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानों के सामने किए गए कब्जा एवं सरकारी जगह पर बनाए गए कच्चे निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण को खाली करवाया। नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय द्वारा पूर्व से सरकारी जगह को चिह्नित कर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। समय अवधि पूरा होने के बाद बुलडोजर के साथ कर्मी बाजार में पहुंच गया और नरपतगंज हाट रोड, आदर्श मध्य विद्यालय, अंबेडकर छात्रावास, एनएच सर्विस लेन आदि जगहों पर पहुंच कर अतिक्रमण को खाली करवाने लगे। बुलडोजर पहुंचते ही दुकानदार...