अररिया, अक्टूबर 14 -- पिकअप वाहन पर अनानास लोड गाड़ी से की जा रही थी शराब की तस्करी नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन पर थाना चौक के समीप गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप वाहन पर लोड 125 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार चालक वैशाली जिला के किसयोता निवासी परमजीत एवं दूसरा पड़ोस के ही राकेश कुमार पिता मिंटू राय बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज थाना चौक के समीप पुलिस गुप्त सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। पिकअप पर अनानास लोड था जब पुलिस को आशंका हुई तो अनानास हटाने के बाद नीचे शराब का कार्टून बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से गाड़ी पर सवार चालक एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया गया, जिससे 125 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद...