अररिया, मई 17 -- नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर राजगंज मोड़ के समीप हुई कार्रवाई तीन ट्रक पर लोड था 122 मवेशी, देर रात की घटना नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर राजगंज मोड़ के समीप गुरुवार की रात्रि तीन ट्रक पर लोड 122 मवेशी को पुलिस ने जप्त करने में सफलता हासिल की। मौके से एक व्यापारी तथा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर सुपौल की तरफ से आ रही तीन ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसे पर बड़ी संख्या में ठूस ठूस कर मवेशी लदा हुआ था। पुलिस की गाड़ी देखते ही ट्रक पर सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चालक सोनपुर छपरा निवासी विनोद पंडित तथा व्यापारी में सिवान के हसनपुर निवासी प्रदीप यादव बताया जाता है। इस ...