अररिया, अक्टूबर 10 -- बीती रात्रि एक ही लाइन पर परिचालन के कारण एक ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज फोरलेन पर रेलवे ओवरब्रिज के पास विगत पांच दिन पूर्व भरी बरसात के कारण सड़क धंस गई थी, जिस कारण एक ट्रक गड्ढे में पलट गई थी। पिछले पांच दिनों से एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा सड़क का मरम्मत कराया जा रहा था, लेकिन धीमी गति से मरम्मत के कारण एक ही लेने पर परिचालन हो रहा था। बुधवार की रात्रि एक ही लेन पर परिचालन होने के कारण दो ट्रक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों को चोट भी पहुंची। इसके बाद गुरुवार को आनन-फानन में बिना कालीकरण के ही आधे अधूरे सड़क पर परिचालन को शुरू कर दिया। आखिर सवाल उठता है कि एनएच जैसे महत्वपूर्ण सड़क पर एक छोटे से गड्ढे भरने में पिछले पांच दिनों से सड़क को पूरी तरह मरम्मत क्यों नहीं कर पायी? अ...