अररिया, जनवरी 23 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षिक संस्थानों एवं सार्वजनिक जगहों पर शुक्रवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं समेत स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन वर्मा ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि इंसान की तरक्की में साधना का अहम योगदान होता है। बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए। इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है। प...