अररिया, सितम्बर 23 -- ट्रक के डाला के बीच पार्टीशन कर की जा रही थी शराब की तस्करी नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर नरपतगंज फारबिसगंज मार्ग के पलासी के समीप एक ट्रक पर तस्करी के दो सौ कार्टून विदेशी शराब समेत खलासी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना पर पलासी के समीप एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी लिया तो ट्रक के डाला में पार्टीशन कर तहखाना बनाया गया था। जांच पड़ताल के बाद शराब बरामद होने पर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। हालांकि चालक मौके से भाग निकला। खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक किशनगंज से शराब लौडकर दरभंगा की ओर जा रही थी। पकड़ा गया खलासी किशनगंज जिले के मुजाबाड़ी निवासी अबुजर आलम पिता अब्दुल कादिर बताया जाता है। इस संदर्...