अररिया, सितम्बर 11 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के साहेबगंज धरहरा गांव में बांसवारी से 118 लीटर अंग्रेजी व नेपाली शराब जब्त करने में सफलता हासिल की। हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहा। नरपतगंज थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को शराब रखकर बेचने की शिकायत मिली थी इसके बाद पुलिस टीम ने धरहरा गांव पहुंचकर बांसवारी से 91 लीटर अंग्रेजी शराब व 27 लीटर नेपाली दिलवाले शराब जब्त कर थाना लाया मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब जब्त मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है जल्द ही तस्कर का पहचान कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...