अररिया, दिसम्बर 16 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज एवं घूरना पुलिस ने छापेमरी अभियान चलाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने मामले के आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सवालदह मझूवा निवासी मो वारिस पिता मजीद मिया तथा बढ़ेपारा निवासी नित्यानंद ऋषिदेव पिता शनिचर ऋषिदेव बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो वारिस पर मारपीट कर जानलेवा हमला करने मामले का प्राथमिकी दर्ज था। नित्यानंद ऋषिदेव पर न्यायलय से वारंट निर्गत था। वही घूरना पुलिस ने छापेमरी कर मारपीट जानलेवा हमला व छेड़खानी मामले का एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...