अररिया, जून 14 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नाथपुर से अपहृत छात्रा को बरामद करने में सफलता हासिल की। बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव से छात्रा को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की घटना के बाद छात्रा के परिजन के द्वारा नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी दर्ज के बाद से पुलिस टीम द्वारा छात्रा के बरामदगी व आरोपी युवक के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने नाथपुर से छात्रा को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी युवक पुलिस पकड़ से बाहर है। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया गया है। जिसे 164 के बयान को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा वही नामजद आरोपी के गिरफ्तारी को ...