अररिया, अक्टूबर 6 -- पिछले 24 घंटे से बिजली बाधित सैकड़ो जगह पेड़ एवं बिजली के पोल गिरने से परेशानी नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार की संध्या भीषण आंधी एवं बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के करीब करीब पंचायत में सैकड़ो की संख्या में कच्चे मकान एवं टीन के मकान धराशायी होने से लोगों को व्यापक नुकसान हुआ है। कई जगहों पर पेड़ गिरने एवं को गोहाल घर गिर जाने से मवेशी के भी मरने की सूचना है। सबसे ज्यादा नुकसान प्रखंड क्षेत्र के फरही, कन्हैली, रामघाट कोशकापुर, दरगाहीगंज, अंचरा समेत कई पंचायत में सैकड़ो की संख्या में कच्चे मकान आंधी एवं पानी के कारण गिरकर धराशायी हो गए। जिस कारण सैकड़ो की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे से प्रखंड क्षेत्र ...