अररिया, जून 14 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या एक में शुक्रवार को भूमि विवाद में महज खेत के आर काटने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प की घटना घट गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर झरकहा गांव में फनीलाल यादव पिता स्व अनिरुद्ध यादव अपने खेत में आर काट रहा था। इसी बीच प्रदीप यादव पिता स्व भुनेश्वर यादव ने आकर उसे मना करते हुए कहा कि तुम मेरे खेत का आर क्यों काट रहे हो। इसी बात पर हाथ में रखे कुदाल से प्रदीप यादव के सर पर वार कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्ष से लोग जमा हो गए और करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में जख्मी प्रदीप यादव को नरपतगंज अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हु...