अररिया, मई 28 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत स्थित भोड़हर गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक व्यवसायी के घर में घुसकर तीन लोगों ने घर से मक्का एवं जेवरात की चोरी कर ली। आहट सुनकर गृहस्वामी जग गए और हल्ला करने पर खदेड़कर तीनों को धर दबोचा। गृहस्वामी का कहना था कि इन तीनो ने धमकी दी कि जेल से आने के बाद इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसी बात पर ग्रामीण उग्र हो गए और भंगही-भोड़हर मार्ग पर हाट के पास जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचते। तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जाएगा। करीब दो घंटे बाद फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा मोबाइल पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझा बुझाकर उचित कार्र...