अररिया, जुलाई 22 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बेला इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों ने साढ़े 09 किलो गंजा जब्त करने में सफलता हासिल की। तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। जब्त गंजा को जवानों ने बसमतिया पुलिस को सुपुर्द कर प्रथमिकी दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के बीओपी तीनखम्भा के भैरोगंज अंसारी टोला में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या 196/3 के नजदीक भारत की ओर से नेपाल से तस्करी का गांजा लाया जा रहा था। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर माथे से बोरी फेंक कर भाग निकला। बोरी की तलाशी लेने पर गांजा बरामद होने पर उसे जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया की गांजा जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...