अररिया, सितम्बर 23 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में सोमवार की दोपहर पोखर में नहाने गई एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतका स्मृति कुमारी बड़हरा के वार्ड संख्या 11 निवासी सुनील पासवान की बेटी थी। घटना के बाद आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मृता कुमारी कुछ बच्चों के साथ पोखर में नहाने गई थी। जैसे हुआ पानी में उतरी की वह डूबने लगी। अन्य बच्चे ने जब शोर मचाया तो लोग जमा हुए और जब तक उसे पानी से बाहर निकल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने सब का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...