अररिया, अक्टूबर 10 -- ंनरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों ने तस्करी का 661 बोतल नेपाली शराब व बियर के साथ दो बाइक जब्त किया। जबकि इस कार्रवाई में दोनों बाइक पर सवार तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। शराब को एसएसबी जवानों के द्वारा उत्पाद विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया। जानकारी अनुसार 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने गांव मानिकपुर में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या 188/3 के समीप शराब लोड दो बाइक सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की लेकिन तस्कर जवानों को देखकर बैक व शराब छोड़कर भाग निकला। जवानों के द्वारा दोनों बाइक के साथ 33 बोतल बीयर व 628 बोतल नेपाली शराब जब्त कर कैम्प लाया जहां आवश्यक जांच पड़ताल के बाद उत्पाद विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्...