अररिया, जुलाई 22 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में 350 बोतल नेपाली शराब के साथ एक एक बाइक को जब्त करने में सफलता हासिल की। हालांकि मौके का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तस्कर नेपाल से शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते फुलकाहा बाजार की ओर जा रहा था। संदिग्ध बाइक देखकर पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन तस्कर बाइक व शराब छोड़कर भाग निकला। जिसे पुलिस ने जब्त कर प्रथमिकी दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 350 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक जब्त किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...