अररिया, नवम्बर 7 -- ग्रामीणों का आरोप: गुणवत्ता की अनदेखी के कारण टूटी पुलिया नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित राजाजी चौक से महाराजी मेहता के घर नहर तक जाने वाली सड़क में बने एक पुलिया गुरुवार को टूट कर ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा कई वरीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा इस जगह पर 20 वर्ष पूर्व बने पुल को ही दिखा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से जांच करने की मांग की। जानकारी अनुसार पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 राजाजी चौक से महाराजी मेहता के घर तक लगभग तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत संवेदक के द्वारा लगभग 01 किलोमीटर की दूरी तक सड़क का निर्माण कराया गया था जि...