अररिया, अप्रैल 22 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष उर्फ बौआ सिंह के पिता एवं भाई के निधन के बाद पहली वर्षगांठ पर सांसद प्रदीप सिंह बिहार सरकार के मंत्री विजय मंडल नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने उनके पिता एवं भाई के प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल महज एक सप्ताह के अंदर पूर्व मुखिया के पिता राणा प्रताप सिंह एवं भाई सतीश कुमार सिंह की आकस्मिक निधन हो गया था। उन्होंने उनके पिता के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि वह हमेशा जात-पाठ से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहकर लोगों की सेवा की। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी रहकर हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों से जुड़कर सेवा की। मंत्री विजय मंडल ने पूर्व मुखिया को ...