अररिया, सितम्बर 1 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज हाईवे पर शनिवार की शाम पलासी के समीप एक बाइक की ठोकर से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी हनुमान यादव पिता पुनीत लाल यादव बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलासी के समीप हनुमान यादव हाईवे पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक नरपतगंज की ओर से आ रही थी। बाइक ने वृद्ध को रौंद डाला। बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंचकर घायल को अस्पताल ले गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...