अररिया, अक्टूबर 5 -- नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत का था रहने वाला वीरपुर-बथनाहा मार्ग पर मिल्की डुमरिया गांव के समीप हुआ हादसा नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत वीरपुर-बथनाहा मार्ग पर मिल्की डुमरिया गांव के समीप 60 वर्षीय वृद्ध को पिकअप वाहन ने रौंद डाला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। मृतक 60 वर्षीय भंगही पंचायत निवासी रामानंद यादव बताया जाता है। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानंद यादव शुक्रवार डुमरिया स्थित काली मंदिर से लौट रहा था। जैसे ही सड़क पर पहुंच एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर फुलकाहा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में...