अररिया, सितम्बर 23 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज के सीमावर्ती घूरना थाना क्षेत्र में एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर स्कॉर्पियो पर तस्करी किया जा रहे 723 लीटर नेपाली शराब जब्त करने में सफलता हासिल की। हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहा। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी एवं पुलिस गुप्त सूचना पर पूर्व से बॉर्डर के समीप मौजूद थे। जैसे ही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वहां पहुंची पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो बोरियों में नेपाली शराब बरामद होने पर मौके से ही शराब सहित गाड़ी को जब्त कर लिया गया। इस संदर्भ में घुरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्कर की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...