अररिया, दिसम्बर 18 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना परिसर में बुधवार को एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। शिकायत के निष्पक्ष एवं त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस अधिकारियों एवं अंचल निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकर आवेदन भूमि विवाद से संबंधित थे। जिनमें वर्षों से लंबित मामलों और निचले स्तर पर कार्रवाई न होने की शिकायतें शामिल थीं। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर निष्पक्ष समाधान की दिशा में पहल करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जनता दरबार केवल सुनवाई का मंच नहीं बल्कि समाधान की प्रक्रिया है और प्राप्त हर आवेदन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। थाना परिसर में देर शाम तक एसपी ने लोगों क...