अररिया, मई 23 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह कन्हैली पंचायत के वार्ड संख्या दो में विगत चार दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने से पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण सावन कुमार, अनिल कुमार, ध्रुव कुमार यादव, रूद्रानंद यादव, रूपेश कुमार, विकेश कुमार यादव वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, श्यामल कुमार यादव, गणेश यादव, पूर्व उपमुखिया उमेश कुमार आदि ने बताया कि चार दिन पूर्व अचानक ट्रांसफार्मर जल गया बिजली विभाग के अधिकारी को भी सूचना देने के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। इस संदर्भ में नरपतगंज बिजली विभाग के जेई विवेक कुमार ने बताया कि कन्हेली का क्षेत्र फारबिसगंज ग्रामीण के क्षेत्...