अररिया, जुलाई 24 -- नरपतगंज (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के कोसी मैन कैनल नहर से दक्षिण कजराधार के समीप एक 42 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की। शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि तीन से चार दिन पूर्व उसकी मौत हो गई हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने जब कजराधार साइफन के पास एक शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक काले रंग का फूल शर्ट एवं काले रंग का हाफ पेंट एवं गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सरवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बताया कि शव बहकर साइफन में फंसा हुआ पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...