अररिया, अप्रैल 21 -- नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत अमरोरी गांव में शनिवार की दोपहर हुए भीषण अग्निकांड के बाद जहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। सभी पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है हालांकि घटना के बाद ही नरपतगंज सीओ रविंद्र कुमार समेत राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की तथा अभिलंब अग्नि पीड़ितों के लिए राहत शिविर लगाने का आदेश निर्गत किया एवं पीड़ित परिवारों को तत्काल तिरपाल मुहैया कराया गया है। घटना के दूसरे दिन कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौके पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों को कुछ राहत सामग्री मुहैया कराई। नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने पहुंचकर अग्निपीड़ितों के बीच कपड़े खाने की सामग्री आदि का वितरण किया। सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी अग्निपी...