अररिया, दिसम्बर 4 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वर्मा ओला अचरा विद्यालय में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर प्रधान शिक्षक अनिमा कुमारी की ओर से अतिथि भोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं शिक्षकों मौजूद थे। इस मौके पर प्रधान शिक्षिका ने कहा कि बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की जानकारी के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह बहुत ही रोचक एवं लाभकारी योजना है जो धीरे-धीरे और अधिक व्यापक एवं इसका सीधा लाभ बच्चों को मिल रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराने से समाज की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसमें समाज की कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत मध्यान भोजन में योगदान दे सकता है। उन्होंने म...