अररिया, अक्टूबर 11 -- परिजन युवा लगा रहे हैं पिछले दो साल से यौन शोषण का आरोप नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड स्थित फुलकाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात्रि एक युवती द्वारा फंदे लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओ पर जांच कर स्थानीय पुलिस कर्मियों को कई तरह के निर्देश दिए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवती सुपौल जिला के सिमर बिशनपुर पंचायत के वार्ड 12 वजीर चौक निवासी युवक मो रईस पर यौन शोषण का आरोप लगा रही थी। कहीं न्याय नहीं मिलने पर गुरुवार की रात्रि व सोने गई जब सुबह काफी देर तक नहीं उठी तो परिजनो ने कमरे में देखा कि वह फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फुलकाहा थानाध...