अररिया, जनवरी 31 -- नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुरा उत्तर तथा पश्चिम पैक्स में बुधवार को मतदान के बाद देर संध्या प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच नरपतगंज निर्वाचन भवन में मतगणना शुरू हुआ। मधुरा उत्तर पंचायत से आरती कुमारी पति मिथिलेश उर्फ मिथुन कुमार यादव ने कुल 1058 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विश्वविजय यादव उर्फ बबलू यादव को 567 वोटो के अंतर से पराजित किया। मधुरा पश्चिम पैक्स से मो आरिफ 712 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदि रणधीर कुमार उर्फ पप्पू को 235 मतों से पराजित कर अध्यक्ष बने। मतगणना संपन्न होने के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने विजय प्रत्याशी आरती कुमारी व मो आरिफ को प्रमाण पत्र सोपा। चुनाव कार्य में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, थानध्यक्ष कुमार विकास, पर्यवेक्षक अमर...