अररिया, मई 18 -- गुरूवार की देर रात नरपतगंज के खाबदह पंचायत स्थित जोगीपुर गांव की घटना घायल विवाहिता ने अपनी मां सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर गांव में गुरुवार देर रात पति के साथ घर में सोई विवाहिता को पति के सामने गोली मार कर जख्मी कर देने की घटना मामले में जख्मी महिला पल्लवी कुमारी के फर्द बयान पर उनकी मां तथा अन्य सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नरपतगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने पल्लवी की मां व फारबिसगंज गढ़हा निवासी सकलदेव मंडल की पत्नी फूलो देवी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जख्मी महिला पल्लवी कुमारी अपने जीजा के साथ विगत एक वर्ष पूर्व शादी की थी। दर्ज प्राथमि...