अररिया, मई 29 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ में नवनिर्मित बाबा फणीश्वर नाथ शिव मंदिर में विधि-विधान से बुधवार को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर ओम नम: शिवाय हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा। नवनिर्मित बाबा फणीश्वर नाथ शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्र ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब 01 करोड़ की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें शनिवार को कलश यात्रा के साथ-साथ मंगलवार को शिवलिंग का नगर भ्रमण एवं बुधवार को मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हुई। 28 एवं 29 में को विशेष अष्टयाम का आयोजन रखा गया है। फतेहपुर मंदिर ...