अररिया, जुलाई 21 -- बुधवार की मध्य रात्रि आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख कर रात भर किया था प्रदर्शन हाईवे जाम रहने के कारण करीब चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे लोग गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा छापेमारी अभियान: पुलिस नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर बुधवार की मध्य रात्रि पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप मिनी ट्रक एवं ट्रैक्टर में हुई टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा हाईवे को करीब पांच घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया था। इस मामले में नरपतगंज पुलिस ने 15 नामजद समेत 80 से सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। बताते चलें कि फारबिसगंज की ओर से ट्रैक्टर रात्रि के करीब साढ़े 11 बजे नरपतगंज की ओर आ रही थी। बिंदुल चौक के समीप मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया था, जिसमें चालक मतनाजा निवासी अमरे...