सुपौल, मई 20 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के पुलहा गांव के वार्ड संख्या 12 की समीना खातून पति मो. मेहुद्दीन पिछले दो साल से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। दो वर्ष पूर्व विवाद के बाद गांव के ही कुछ दबंगों ने उसके घर से ट्रैक्टर तथा बाइक छीन कर ले गए। उसके बाद पीड़ित दंपती ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन पीड़िता समीना खातून का कहना है कि विपक्षियों ने इस मामले में भी जमानत ले ली। इसके बाद से लगातार उन लोगों को धमकी दी जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ट्रैक्टर चला कर ही पूरे परिवार का गुजर बसर किया करते थे। ट्रैक्टर तथा बाइक ले जाने का वीडियो फुटेज भी उनके पास है। वे लगातार अधिकारियों के पास चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उन लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। रविवार को पीड़िता सभी साक्ष्यों के स...