अररिया, दिसम्बर 3 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन हाईवे पर कजरा धार पर बनी पुराना पुल पर लगातार हो रहे दुर्घटना के बावजूद भी एनएएचआई के अधिकारी अनदेखी करते आ रहे हैं, जिस कारण लगातार दुर्घटना घटती आ रही है। जानकारों की मानें तो फोरलेन निर्माण से पूर्व यह पुल बनाया गया लेकिन फोरलेन बनने के बाद इस पर नया पुल नहीं बनाने के कारण मानक के अनुरूप पुल नहीं रहने से पुल जर्जर हालत में पहुंच गई है जिस कारण इस जगह पर लगातार गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है। पुल की हालत इतनी खराब हो गई है कि पुल के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस गड्ढे में प्रतिदिन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होते रहते हैं। हादसे होने के बाद एनएचएआई द्वारा पुल की हल्की-फुल्की मरम्मत कर दी जाती है लेकिन पुल की हालत दिनों दिन बद्तर होती जा रही है। इ...