अररिया, जून 1 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल छह मामलों का निष्पादन किया गया। अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष कुमार विकास ,राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार राय की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में कुल छह मामले की सुनवाई की गयी, जिसमें दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए सभी छह मामले का निष्पादन किया गया। शनिवार को जनता दरबार के दौरान भूमि संबंधित विवाद के निबटारे को लेकर अधिक से अधिक मामले का निबटारा किया जाता है। मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान छह मामले के सुनवाई के बाद सभी छह मामले का निष्पादन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...