अररिया, नवम्बर 21 -- नरपतगंज थाना में रहकर पिछले एक साल से कर रहा था जीवन यापन नरपतगंज, (ए.सं.) पूर्णिया जिले के सरसी थाना अंतर्गत बुढ़िया धनगड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक रवि कुमार पिता महारागी राय जो पिछले एक साल पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गया था। सोशल मीडिया एवं अखबार के माध्यम से उसके परिजन खोजते हुए गुरुवार को नरपतगंज थाना पहुंचे। उसके भाई रोहित कुमार पिता महरगी रॉय व उनके पड़ोस के युवक राजा कुमार पिता गजेंद्र यादव थाना पहुंचकर उसकी पहचान की। अपने परिजनों को देखकर युवक गले लिपटकर रोने लगा। बताते चले की युवक बोल नहीं सकता था और नरपतगंज पुलिस ने एक साल पूर्व उसे भटकते देखा तो थाना लाया। उसके बाद वह थाना में ही रहने लगा था। थाना के पुलिस के जवान उसकी देखभाल किया करते थे। उसके परिजनों ने बताया कि एक साल पूर्व हुआ घर से दूध पहुंचाने के लिए ...