सीतापुर, अक्टूबर 13 -- महोली, संवाददाता। महोली के नरनी में बाघ की दहशत पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि अब पास के इलाके में तेंदुआ ने दस्तक दे दी है। मुसव्वरपुर में तेंदुए की चलहकदमी से लोग सहम गए हैं। तेंदुए के आने के बाद से क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया है। जिसको लेकर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम आसपास के इलाके में काम्बिंग कर रही है। महोली के नरनी में कई माह से बाघ घूम रहा था। 22 अगस्त को सौरभ दीक्षित उर्फ रवि को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद से वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए तेजी दिखाई। ड्रोन कैमरे व ट्रेसिंग कैमरे की मदद से कांबिंग शुरू की थी। इसके बाद 20 सितंबर को नरनी में बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया था। इसके बाद पांच अक्तूबर को बाघ और आठ अक्तूबर को एक शावक को पकड़ लिया था जि...