चतरा, जुलाई 17 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। पचमो से चौपारण सड़क में बना नरचाही गांव पास पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय से चौपारण का कनेक्शन कट गया। सड़क के लेड़िया नदी पर नरचाही गांव के पास पुल बनाया गया है। पुल सड़क से करीब दस फीट नीचे है। जिसके कारण हलकी बारिश में भी पानी पुल के ऊपर से गुजरना शुरू हो जाता है। हर बरसात में कनेक्शन कट जाता है। राहगीरों को करीब 30 किलोमीटर का रास्ता अधिक तय कर चौपारण जाने के लिए इटखोरी के रास्ते जाना पड़ता है। ऊंचा पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार सरकार से गुहार लगा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...