समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- सरायरंजन। प्रखंड अंतर्गत नरघोघी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन 27 सितंबर को होगा। श्री साह के आगमन को लेकर नरघोघी में तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। बताया गया है की श्री साह के द्वारा कई जिले के सहकारिता विभाग एवं भाजपा के मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जायेगी। वहीं शाह के आगमन से पूर्व नरघोघी हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड का भी निर्माण शुरू करा दिया गया है। शाह के आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हेलीपैड निर्माण कार्य का निरीक्षण सदर एसडीओ दिलीप कुमार, भाजपा के दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया। मौके पर सरायरंजन के बीडीओ सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के सहयोगी शिवकुमार...