समस्तीपुर, जुलाई 1 -- सरायरंजन। सरायरंजन नगर पंचायत के नरघोघी गांव स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के निकट केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि विरोधी लोग अफवाह फैलाएंगे की इस दुकान में दवा सही नहीं मिलता है। इस सरकारी दुकान से उचित व बहुत ही सस्ता दवा मिलेगा। समाज के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये यहां पर जन औषधि केंद्र खोला गया है। इस दुकान से आप सभी लोग पूरी तरह लाभ उठाएं। इधर सरायरंजन नगर पंचायत के गुढ़मा गांव स्थित सरायरंजन पश्चिमी पैक्स भवन के प्रांगण में संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने लोगों एवं महिलाओं से संवाद किया। श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। पूर्व पैक्...