भागलपुर, सितम्बर 9 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नरगाकोठी स्थित गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में सोमवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तीन दिनों तक चलने वाली अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की तिथि आगामी 25 से 28 सितंबर तक निर्धारित की गई। इस दौरान प्रदेश सचिव ने कहा कि विद्या भारती देश भर के सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर विद्यालयों में अखिल भारतीय स्तर पर खेलकूद समारोह आयोजित करती है। जिसमें उनका सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सहयोग, आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। मौके पर गया विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, व...