बरेली, मई 15 -- शाही, संवाददाता l शाही के गांव नरखेड़ा में लाखन सिंह के भाई के तिलक का कार्यक्रम था। डीजे और नर्तकियों को भी बुलाया। मंगलवार रात नर्तकियों ने फूहड़ नृत्य शुरू किया। कुछ लोग नर्तकियों पर रुपये लूटाने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि नर्तकियों पर दो पक्ष नोट लुटाने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिस नर्तकियों का डांस बंद करने की हिदायत देकर लौट गई। कुछ ही देर बाद आयोजकों ने दोबारा डांस शुरू कर दिया। किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने डीजे का सारा सामान जब्त करके डीजे संचालक सुनील निकासी हींगा नगला की गौंटिया थाना कैमरी रामपुर को थाने ले गई। पुलिस ने डीजे संचालक सुनील एवं दूल्हे केभाई लाखन सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...