नई दिल्ली, जनवरी 28 -- दुनिया में युद्ध खत्म करने के वादे करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी बयानबाजी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। उन्होंने गाजा युद्ध पर मुस्लिम देशों मिस्र और जॉर्डन को ऐसी सलाह दे दी, जिसने दोनों मुल्कों को भड़का दिया। ट्रंप ने कहा कि गाजा अब नरक बन चुका है और रहने लायक तो बिल्कुल नहीं रहा। उन्होंने सलाह दी कि फिलिस्तीनियों को गाजा के अलावा कहीं और बसाया जाए, जहां वे शांति से अपना जीवन जी सकें। ट्रंप की ये सलाह इन दोनों देशों को हजम नहीं हुई है। उन्होंने बयान का कड़ा विरोध किया और जोर दिया कि फिलिस्तीनियों को उनके घरों से निकालने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें एयरफोर्स वन विमान में संवाददाताओं स...