किशनगंज, जनवरी 29 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता जिले में मंगलवार को नरक निवारण चतुर्दशी व्रत उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद किशनगंज शहर से लेकर जिले के विभिन्न शिव मंदिर व शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह दिखा। मंदिर में पूजा करने को लेकर पहुंचे श्रद्धालु मनोज वर्मा, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि वे लोग हर साल नरक निवारण चतुर्दशी का व्रत करते हैं। उनकी मनोकामना भोलेनाथ पूरी करते हैं। वहीं पंडित देवानंद मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म में नरक निवारण चतुर्दशी का खास महत्व है। शिव भक्तों के लिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन नरक निवारण चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ऐ...