पलामू, अक्टूबर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में देव दीवाली की तैयारी में लोग सुबह से ही जुट गए। दोपहर को बाजारों की ओर रुख करने लगे। शहर की मंदिर भी पूजा के लिए सजा दिया गया देव दीवाली में दीपों से सारा शहर जगमगाएगा। पंडित मृत्युंजय पाठक के अनुसार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट के बाद चतुर्दशी तिथि का प्रवेश होगा। इस दिन अंजनी पुत्र हनुमान का हुआ जन्म था। नरक चतुर्दशी दीवाली से एक दिन पहले मनाई जाती है। इसी दिन भगवान कृष्ण की उस जीत की याद में मनाया जाता है जब उन्होंने राक्षस नरकासुर का वध किया था। पंडित मृत्युंजय पाठक ने बताया कि दीवाली की तुलना में छोटी दीवाली थोड़ी साधारण तरीके से मनाई जाती है। इस दिन भी लोग घरों में दीपक जलाते है और पूजा करते हैं। मान्यताएं है कि नरक से बचने और यम को प्रसन्न करने के लिए लोग दीप...