नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Narak Chaturdashi: नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दिवाली या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व का यह दूसरा दिन है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और घर में सुख-शांति व समृद्धि लाने का प्रतीक माना जाता है। पूरे देश में इस दिन उत्साह और उल्लास का माहौल दिखाई देता है। घर सजते हैं, बाजार रौनक से भर जाते हैं और लोग अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते हैं। इस साल नरक चतुर्दशी आज यानी 19 अक्टूबर को है। माना जाता है कि इस दिन कुछ खास काम करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर-परिवार में खुशहाली आती है। आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी के दिन क्या करें-1. सुबह घर की पूरी सफाई करें नरक चतुर्दशी के दिन सबसे पहले सुबह उठकर घर की पूरी सफाई करना शुभ माना जाता है। घर में जितना भी फालतू सामान, कबा...