रांची, मार्च 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना क्षेत्र के बाजरा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के पास एक ट्रैक्टर और दूध लदे टेंपो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक सह नरकोपी निवासी इमरोज अंसारी की मौत हो गई और ट्रैक्टर पर बैठा युवक घायल हो गया। घटना शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। इससे पहले ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो चालक और घायल को चान्हो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही इमरोज ने दम तोड़ दिया। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...