रांची, फरवरी 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को पुलिस, पब्लिक और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए डीएसपी अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर चर्चा की गई। डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध और सामंजस्य स्थापित करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों का जान बचाने वाले लोगों को पहले पुलिस पुरस्कृत करेगी। वहीं अंधविश्वास, डायन प्रथा से दूर रहने और शराब का सेवन नहीं करने की सलाह दी। थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने कहा कि क्षेत्र की जनता को यदि कोई भी परेशानी हो तो सीधे आकर संपर्क करें। बैठक में मुखिया गंगी कुमारी, सुकरा उरांव, शाह मोहम्मद अंसारी, रहमान अंसारी, सज्जाद अंसारी, मोईन अंसारी, भवान...