रांची, जुलाई 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी सुनील कुमार यूपी के जिला मुजफ्फरपुर के तितावी थाना क्षेत्र के लाडवा गांव का निवासी है। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी को पकड़नेवाली टीम में थाना प्रभारी नागेश्वर साव, एएसआई रामनगीना प्रसाद और जयकृष्ण राम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...