रांची, जुलाई 1 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना क्षेत्र में 28 जून की रात करकरी गांव निवासी 41 वर्षीय सोमनाथ उरांव की निर्मम हत्या मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने सोमनाथ के चचेरे भाई झरिया उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक के चचेरे भाई झरिया उरांव को अपनी पत्नी पर सोमनाथ से अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक में उसने सोमनाथ के चेहरे, सिर, कान और पेट में टांगी से मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। झरिया की निशानदेही पर पुलिस ने खून लगी टांगी और हत्या के समय पहना खून से सना कपड़ा जब्त कर लिया है। डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में मामले का खुलास करने के लिए टीम गठित की गई थी। इस संबंध में मृतक की मां के बयान पर नरको...