रांची, फरवरी 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित कोटपाली गांव के पास रेलवे ट्रैक से नरकोपी पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया। घटना शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। मृतक 60 वर्षीय बहुरा लोहरा लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के हनहट गांव का निवासी था। शव की पहचान बहुरा के पुत्र सुनील लोहरा ने की। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...